13
Jun
2009
Posted by sapana. No Comments

याद न आये तो अच्छा
आजकी सुबह याद तेरी न आये तो अच्छा,
आजकी सुबह जो सुन ले अल्लाह तो अच्छा.
आजकी सुबह महोबतकी याद न आये तो अच्छा,
आजकी सुबह रहेना है जुदा दिल माने तो अच्छा.
सपना
11
Jun
2009
Posted by sapana. 1 Comment

अच्छा है आंसूओपे नाम नही लिखा होता,
वरना तुम्हारी रुस्वाई मै देख नही सकती.
अच्छा है गमका कोई नाम नही होता,
वरना तुम पर इल्जाम आए सेह नही सकती.
सपना
2
Jun
2009
Posted by sapana. 4 Comments
बारीश

बारीश
आसमानके सिनेको हल्का कर गई,
मेरे दिलके बोज़को दुगना कर गई।
पत्तोकी आंखोको गीला गीला कर गई,
फुलोके सिनेके छेद्को गहेरा कर गई।
मेरे दिलके ज़ख्मोको ताज़ा कर गई।
यह बारिश सबकुछ तबाह कर गई।
सपना
20
May
2009
Posted by sapana. 2 Comments

तेरे लिये
चाँद सितारोसे उम्र मांगके लाइ हुं तेरे लिये,
फुलोसे ताजगी मांगके लाइ हुं तेरे लिये.
पंछिसे रागनी मांगके लाइ हुं तेरे लिये।
बारीशसे नमी मांगके लाई हुं तेरे लिये।
लब्जोसे शायरी मांगके लाइ हुं तेरे लिये।
जिंदगीसे सांसे मांग के लाइ हुं तेरे लिये।
खुदासे जान मांगके लाइ हुं तेरे लिये।
आंखोसे सपना मांगके लाइ हुं तेरे लिये.
सपना
19
May
2009
Posted by sapana. 7 Comments

भीगी भीगी बारीशसी तेरी याद,
खुशबुकी तरह महकती तेरी याद,
जैसे कोई जन्नतकि गलियोंसे गुज़रे,
पंछिकी तरह चहकती तेरी याद।
सपना
19
May
2009
Posted by sapana. No Comments

रिश्ते
मधुर मधुर है अपने रिश्ते,
दिलको बहलाते यह रिश्ते,
दिलको सहलाते यह रिश्ते,
मुलायमसे अपने यह रिश्ते।
सपना
19
May
2009
Posted by sapana. 1 Comment

दर्द
गूंगे रहना ,बेहरे हो जाना,
एक मुर्देकी तरह जीना,
बस यहीं अपनी किस्मत है,
बस यहीं है अपना जीना।
सपना
17
May
2009
Posted by sapana. 7 Comments

तलाश
जहाँसे वापस न आ सके वह रास्ता चुना है मैंने ,
कलियोंकी आरज़ुमे कांटोसे दामन भरा है मैंने,
तेरा मिलना कभी मुमकिन ही नही है,लेकिन
तेरी तलाशमे इधर उधर भटकना चुना है मैंने.
सपना
16
May
2009
Posted by sapana. 1 Comment

आदत
धीरे धीरेसे दिलमे आजानेकी आदत,
अपना घर समजके रह जानेकी आदत।
आके फ़िर कभी न जानेकी आदत ,
तेरी आदतोकी पड़ गई है मुझे आदत।
सपना
16
May
2009
Posted by sapana. 5 Comments

जादूगिरी
तेरे प्यारकी जादूगिरी क्या कहना ,
जैसे कोई मुर्देमें जान पड़ गई हो।
तेरे हाथोकी गर्मीका क्या केहना ,
जैसे क़लेजेमे ठंडक पड़ गई हो।
सपना