15 Aug 2010

ए वतन

Posted by sapana

ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहोमे जां तक लूटा जायेंगे.

फूल क्या चीज है तेरे कदमोपे हम
भेंट अपने सरोकी  चढा जायेंगे

कोई हिन्दु  तो मुस्लिम है कोई यहा
प्यारसे हम गले मिलते जायेंगे


कोई जुल्मी ना छूए कभी तुजको
भेंट उनके सरोकी चढा जायेंगे

हो गये दूर हम तुजसे तो क्या
तेरी तस्वीर दिलमे छूपा जायेंगे

होसले कोई ना तोड पाये कभी
हम कदम से कदम को बढा जायेंगे

एक  सपना ही देखुं मै रातदिन
हम वतनके लिये जां लुटा जायेगे…ए वतन ए वतन

सपना विजापुरा

Subscribe to Comments

7 Responses to “ए वतन”

  1. Happy Bharat Swatrata Din !
    Greetings of the Day !
    Your Rachana speaks the “feelings”of so many !
    DR. CHANDRAVADAN MISTRY (Chandrapukar)
    http://www.chandrapukar.wordpress.com
    Sapana..Not seen you on Chandrapukar…Hope to see you soon for OLD & NEW Posts !

     

    DR.CHANDRAVADAN MISTRY

  2. વાહ્

    જય હિંદ

     

    pragnaju

  3. हो गये दूर हम तुजसे तो क्या
    तेरी तस्वीर दिलमे छूपा जायेंगे ।

    एक सपना ही देखुं मै रातदिन
    हम वतनके लिये जां लुटा जायेगे…ए वतन ए वतन

    બહુત ખુબ ..

     

    Daxesh Contractor

  4. बहोत ही अच्छी भावना जगा दि आपने इस स्वातन्त्र दिलन पर ..
    आपको भी शुभ कामना…

    कोई जुल्मी ना छूए कभी तुजको
    भेंट उनके सरोकी चढा जायेंगे

    हो गये दूर हम तुजसे तो क्या
    तेरी तस्वीर दिलमे छूपा जायेंगे

    होसले कोई ना तोड पाये कभी
    हम कदम से कदम को बढा जायेंगे

    एक सपना ही देखुं मै रातदिन
    हम वतनके लिये जां लुटा जायेगे…ए वतन ए वतन

     

    dilip

  5. आझाद-दिन सबको मुबारक हो!
    ईस सुनहरे अवसर पर वतन-परस्तीका बढीया गीत चूनकर पेश करने का बहुत शुक्रिया!
    सुधीर पटेल.

     

    sudhir patel

  6. वतन की मोह्ब्बत में बड़ी ख़ूबसूरत शाइरी की हॆ आप ने
    में अपके नेक जज़बात की क़दर करता हूं
    I wish you and all Indians a Very Happy Independence Day.

     

    Kalimullah

  7. मा, बहन श्री सपना

    “हो गये दूर हम तुजसे तो क्या
    तेरी तस्वीर दिलमे छूपा जायेंगे ”

    ” एक सपना ही देखुं मै रातदिन
    होसले कोई ना तोड पाये कभी ”

    भव्य सलामी रही वतन्पे गझल की.

     

    पटेल पोपटभाई

Leave a Reply

Message: