21 Apr 2010

नजर आयेगी

Posted by sapana


यह गमकी शब गुज़र जायेगी,
सुबहकी किरण नज़्रर आयेगी.

खुशियोंका पीछा करते है सालोसे,
यह खुशी बचकर किधर जायेंगी?

जन्न्तकी चाह्मे बडे रंज उठाये,
जन्न्त  मिलेंगी जब मर जायेंगी.

लो फिर जली दुनिया खुशियोंसे,
अब वोह कुछ न कुछ कर जायेंगी.

मुस्कुराना और शरमाना है प्यार,
मुस्कुराते  पलके जुकाकर जायेंगी.


एक ही ‘सपना’ देखती है यह आंखे,
अब निंद बेचारी किधर जायेंगी?


सपना विजापुरा

Subscribe to Comments

6 Responses to “नजर आयेगी”

  1. एक ख़ूबसूरत ग़ज़ल, एक ही ग़ज़ल में मुख़तलिफ़ ख़यालात का हुजूम
    पॆहलॆ शेर में हालात से समझोता
    यह गमकी शब गुज़र जायेगी,
    सुबहकी किरण नज़्रर आयेगी.
    फिर दुनिया से शिकायत
    लो फिर जली दुनिया खुशियोंसे,
    अब वोह कुछ न कुछ कर जायेंगी.
    ऒर फिर आख़िर में वोही आशिक़ों की रिवायती सोच
    एक ही ‘सपना’ देखती है यह आंखे,
    अब निंद बेचारी किधर जायेंगी?
    यानी
    दिल लिया था तो ये आंखें भी ले जाता
    में फ़क़त एक ही तसवीर कहां तक देखूं

     

    Kalimullah

  2. मुझे सारी गझल अच्छी लगी..सभी शेर अच्छे लगे..
    यह गमकी शब गुज़र जायेगी,
    सुबहकी किरण नज़्रर आयेगी.
    खुशियोंका पीछा करते है सालोसे,
    यह खुशी बचकर किधर जायेंगी?

    बहोत पतेकी बात है..ईन्सान सीखे तब..या घटनाओसे बोध ले तो..सम्भव है की खुशी मिले ..मगर ज्यादातर आद्तो के शिकारकी वजह से गति वर्तुलाकार ही बनी रहती है…फीर खुशी भी पलभर फीर जैसे थे…
    बहोत अच्छए विचार आपके….मुझे तो ऐसे विचार आने लगे तो लिख दिया…अच्छी लगी आपकी गझल..और भी बढीया कर सकती हो…

     

    dilip

  3. ये सुबह कभी तो आयेगी
    ये सुबह कभी तो आयेगी — “फिर सुबह होगी”

    “खुशियोंका पीछा करते है सालोसे,
    यह खुशी बचकर किधर जायेंगी? ”

    आशायें अमर होती है.

    बहोत खूब, वल्ला कमाल्

     
  4. “यह गमकी शब गुज़र जायेगी,
    सुबहकी किरण नज़्रर आयेगी.
    खुशियोंका पीछा करते है सालोसे,
    यह खुशी बचकर किधर जायेंगी? “

     

    पटेल पोअटभाई

  5. ગુસ્તાખી માફ,
    હિન્દી લખવા ગયો પણ કવિતાને મેચ થાય તેવું ના લાગ્યું તેથી ગુજરાતી માંજ લખુછું!
    સપ્નાજી તમારા કાવ્ય વખાણું કે પછી તેના ફોટા વખાણું? બંને નું અજોડ મિશ્રણ છે.

     

    dr bharat

  6. खूबसूरत गझलका मत्ला और मक्ता काबिले-दाद है!
    अभिनंदन!!
    सुधीर पटेल.

     

    sudhir patel

Leave a Reply

Message: