31 Dec 2017
उनसे मुलाकात हो जाये अबके बरस
ना रंजो-गम हो ना कोई रूठना मनाना
ना चांद गुम हो जाये, सूरज ढलने ना पाये
मेरे दोस्त जो दूर दूर जाके बैठ गये है
तेरी आंखके आंसुं पी लु, तुं मेरी हंसी लेले
ना कोई मजलुम हो ना कोइ बिमार हो
तुम सामने आ जाओ और मैं मर ही जाउं
ना मेरा खुदा कोई और ना तेरा खुदा कोई और
एक एक सितारा बन जाये एक एक सपना
Leave a Reply
-
Browse
or